Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेशराजनीति

लोकसभा चुनाव से पहले रायबरेली क्यों नहीं जा रहीं सोनिया गांधी, वजह हैरान करने वाली है

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के 23 जनवरी से शुरू होने वाले दो दिनी अमेठी दौरे के कार्यक्रम में जहां थोड़ा बदलाव हुआ है, वहीं अभी तक उनके साथ आ रही संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी का दो दिनी रायबरेली दौरा निरस्त हो गया है।

इसकी पुष्टि कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ने की है। दौरा निरस्त के पीछे सोनिया के स्वास्थ्य को कारण बताया जा रहा है। (23:01)
इससे पहले राहुल गांधी अपनी मां सोनिया गांधी के साथ दो दिवसीय दौरे पर आ रहे थे। दोनों को एक साथ 23 जनवरी को विशेष विमान से सीधे फुरसतगंज हवाईअड्डे पर उतरना था।

जहां से राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी चले जाते और सोनिया गांधी अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचकर कई कार्यक्रमों में शिरकत करने वाली थी। दोनों नेता भएमऊ गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करने वाले थे। लेकिन अब जहां गणतंत्र दिवस को लेकर परेड के फुल ड्रेस रिहर्सल और फ्लाइंग स्पेस के चलते राहुल गांधी के कार्यक्रम में बदलाव हुआ है, वहीं स्वास्थ्य को कारण के चलते सोनिया गांधी का दो दिनी रायबरेली दौरा निरस्त कर दिया गया है।

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता जीशान हैदर ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी का 23 जनवरी से होने वाला अमेठी का दो दिनी दौरा अभी तक यथावत है। हालांकि उनके आने के समय और जगह में बदलाव किया गया है। वह राहुल गांधी सीधे फुरसतगंज हवाईअड्डे पर न उतरकर हवाई मार्ग से लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट (अमौसी) पर 23 की सुबह 10 बजे पहुंच रहे हैं। वह यहां से सड़क मार्ग से होते हुए अमेठी पहुंचेंगे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close