टेनिस हाल हॉफ फेम में शामिल होंगी ली ना
मेलबर्न, 22 जनवरी (आईएएनएस)| ग्रैंड स्लैम जीतने वाली चीन की इकलौती टेनिस खिलाड़ी ली ना को अंतर्राष्ट्रीय टेनिस हाल ऑफ फेम (आईटीएचएफ) में शामिल किया जाएगा।
ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान मंगलवार को यहां घोषणा करते हुए, आईटीएचएफ के सीईओ टॉड मार्टिन ने कहा, “हाल ऑफ फेम में शामिल करना हमारे खेल का सर्वश्रेष्ठ सम्मान है। यह टेनिस में एक व्यक्ति के करियर की उत्कृष्टता को दर्शाता है, जिसे उसने हासिल किया है।”
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, आधिकारिक तौर पर यूएस रोड आइलैंड में 20 जुलाई को एक समारोह में के दौरान इसकी घोषणा की जाएगी।
ली ना ने कहा, “यह एक बड़ा सम्मान है। मुझे उम्मीद है कि मेरे हाल ऑफ फेम में शामिल होने से चीन में अधिक युवा टेनिस खेलने के लिए प्रोत्साहित होंगे।”
चीनी खिलाड़ी ने 2011 में फ्रेंच ओपन और 2014 में ऑस्ट्रेलियन ओपन के महिला एकल वर्ग का खिताब अपने नाम किया था।