हिमाचल : राज्यपाल ने भारतीय नौसेना के जहाज कुलिश का दौरा किया
शिमला, 22 जनवरी (आईएएनएस)| हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने मंगलवार को अंडमान और निकोबार द्वीप की यात्रा के दौरान भारतीय नौसेना के जहाज कुलिश का दौरा किया।
नवनियुक्त कम्पोनेंट कमांडर, अंडमान और निकोबार कमान के कार्यवाहक कैप्टन आर. विनोद कुमार और नौसेना कंपोनेंट कमांडर के चीफ स्टॉफ ऑफिसर कैप्टन प्रजित मेनन ने राज्यपाल की अगवानी की। यहां जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, यात्रा के दौरान राज्यपाल को कमांडर दीपक बाली (कमान अधिकारी, आईएनएस कुलिश) ने जहाज की भूमिका और क्षमताओं के बारे में जानकारी दी। राज्यपाल को जहाज के संचालन कक्ष के चारों ओर ले जाया गया, जिसमें सतह-विरोधी और वायु-विरोधी हथियारों के बारे में बताया गया, तथा हथियारों के प्रशिक्षण सहित एक युद्धाभ्यास का प्रदर्शन किया गया।
बयान के अनुसार, राज्यपाल को नौवहन ब्रिज और हेलीकॉप्टर लैंडिंग डेक के आसपास भी ले जाया गया, जिसमें उन्हें समुद्र में नौसंचालन और हेलीकाप्टर संचालन की बारीकियों से अवगत कराया गया।
बयान में कहा गया है कि राज्यपाल ने पूर्वी समुद्र के सामने की सुरक्षा के लिए नौसेना घटक द्वारा चुनौतीपूर्ण भूमिका की प्रशंसा की। उन्होंने जहाज की परिचालन तत्परता की भी सराहना की और आईएनएस कुलिश के पूरे चालक दल को अपनी शुभकामनाएं दीं।