IANS

उत्तराखंड में भारी बर्फबारी

 देहरादून, 22 जनवरी (आईएएनएस)| उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में भारी बर्फबारी और निचले इलाकों में सोमवार को बारिश से पहाड़ी राज्य में शीतलहर और ठंड का नया दौर शुरू हो गया है।

 राज्य में भारी बर्फबारी और बारिश की मौसम विभाग की चेतावनी के बाद अधिकांश निजी और सरकारी स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

वहीं, धनौल्टी में बीती रात हुई बर्फबारी के बाद पर्यटक मंगलवार को पहुंच गए हैं। वे सोशल मीडिया पर धनौल्टी में हो रही बर्फबारी की तस्वीरें भी साझा कर रहे हैं।

धनौल्टी में एक पर्यटक रघुवेंद्र सिंह ने कहा, “यहां हर तरफ बर्फ गिर रही है। हम इसका काफी आनंद उठा रहे हैं।”

मसूरी के ला टिब्बा में भी सुबह बर्फबारी हुई।

केदारनाथ, बदरीनाथ में भी सोमवार रात से भारी बर्फबारी हो रही है। रपट में कहा गया है कि चमोली जिले में गढ़वाल हिमालय के ऊपरी इलाकों में इस मौसम की सबसे भारी बर्फबारी हुई है।

मौसम विभाग ने कहा कि राज्य में अगले कुछ दिनों में तापमान में गिरावट आ सकती है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close