IANS

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 192 अंक ऊपर

 मुंबई, 21 जनवरी (आईएएनएस)| भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को तेजी रही। सेंसेक्स 192.35 अंकों की तेजी के साथ 36,578.96 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 54.90 अंकों की तेजी के साथ 10,961.85 पर बंद हुआ।

  बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 80.51 अंकों की तेजी के साथ 36,467.12 पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 12.4 अंकों की तेजी के साथ 10,919.35 पर खुला। दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 36,701.03 के ऊपरी, और 36,351.77 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई मिड-कैप और स्माल कैप सूचकांकों में गिरावट रही। मिड कैप 84.17 अंकों की गिरावट के साथ 14,939.22 पर और स्मॉल कैप सूचकांक 102.05 अंकों की गिरावट के साथ 14,402.55 बंद हुआ।

बीएसई के 19 में से सात सेक्टरों में तेजी और बाकी 12 में गिरावट रही। तेजी वाले प्रमुख सेक्टरों में ऊर्जा (2.68 फीसदी), तेल व गैस (0.70 फीसदी) और आईटी (0.64 फीसदी) शामिल रहे।

गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख सेक्टरों में रियलिटी (1.22 फीसदी), ऑटो (1.08 फीसदी) और औद्योगिक (0.79 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के 30 में से 11 शेयरों में तेजी और 19 में गिरावट रही। तेजी वाले प्रमुख शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज (4.36 फीसदी), कोटक महिंद्रा बैंक 2.42 (फीसदी) और सनफार्मा (1.94 फीसदी), बजाज फाइनेंस (1.89 फीसदी) शामिल रहे।

गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रूप से हीरो मोटर (3.40 फीसदी), यस बैंक (3.10 फीसदी), मारुति (2.07), और बजाज ऑटो (1.14) शामिल रहे।

बीएसई के कुल 933 शेयरों में तेजी और 1671 में गिरावट रही, जबकि 169 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close