IANS

मप्र में 147 विधायक 50 फीसदी से कम वोट पाकर पहुंचे विधानसभा

 भोपाल, 21 जनवरी (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश विधानसभा में 230 विधायकों में से 147 विधायक ऐसे हैं, जो अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों से आधे यानी 50 फीसदी से कम वोट पाकर जीते हैं।

  यह खुलासा सोमवार को एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म द्वारा जारी रिपेार्ट से हुआ है। एडीआर की रिपोर्ट में बताया गया है कि राज्य के 230 विधायकों में मात्र 83 विधायक ही है, जिन्होंने 50 फीसदी से अधिक वोट पाकर विधानसभा में पहुंचे हैं। वहीं 147 विधायक ऐसे हैं, जो अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों से आधे से कम वोट पाकर जीते हैं। भाजपा के 109 विधायकों में से 71 ऐसे हैं जो आधे से कम वोटों से जीते हैं। दूसरी ओर कांग्रेस के 114 विधायकों में 69 सदस्य आधे से कम वोटों से अंतर से जीते हैं।

राज्य की विधानसभा में 230 सदस्य है। इनमें कांग्रेस के 114, भाजपा के 109, बसपा के दो, सपा का एक और निर्दलीय चार सदस्य है। सपा, बसपा और निर्दलीय उम्मीदवार 50 फीसदी से कम वोट पाकर जीते हैं।

राज्य में निर्वाचित 230 विधायकों में 10 विधायक ऐसे हैं जो 1000 वोटों से कम के अंतर से जीते हैं। वहीं पांच विधायक ऐसे हैं जो 30 प्रतिशत से अधिक के वोटों के अंतर से जीते। निर्वाचित विधायकों में 21 सदस्य महिलाएं हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close