बैडमिंटन : इंडोनेशिया मास्टर्स में सिंधु पर होंगी नजरें
जकार्ता, 21 जनवरी (आईएएनएस)| रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता पीवी. सिंधु पर मंगलवार से शुरू हो रहे इंडोनेशिया मास्टर्स में सभी की नजरें होंगी।
सिंधु के अलावा सायना नेहवाल और किदाम्बी श्रीकांत भी इस टूर्नामेंट का अच्छा आगाज करना चाहेंगे। सिंधु ने प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) में हिस्सा लिया था, लेकिन वह मलेशिया मास्टर्स में नहीं उतरी थीं।
सिंधु ने 2018 में शानदार प्रदर्शन किया था और राष्ट्रमंडल खेलों, एशियाई खेलों में पदक जीते थे। उन्होंने साल का अंत वर्ल्ड टूर फाइनल में जीत के साथ किया था। वह इस खिताब को जीतने वाली पहली भारतीय थीं।
23 साल की सिंधु इस टूर्नामेंट में अपने सभी मुकाबले जीतती हैं तो क्वार्टर फाइनल में उनका सामना कैरोलिना मारिन से हो सकता है।
वहीं सायना ने साल की अच्छी शुरुआत की है। वह हालांकि मलेशियन मास्टर्स के सेमीफाइनल में मारिन से मात खा बैठी थीं। पहले दौर में सायना का सामना क्वालीफायर से होगा। क्वार्टर में वह जापान की अकाने यामागुची से भिड़ सकती हैं।
मलेशिया मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने वाले श्रीकांत अपने पहले मैच में मलेशिया के ही लीव डारेन के सामने कोर्ट पर उतरेंगे।
इनके अलावा एच.एस. प्रणॉय, समीर वर्मा, बी.साई प्रणीत भी इस टूर्नामेंट में उतर रहे हैं।