इटली लीग : नेपोली ने करीबी मुकाबले में लाजियो को हराया
नेपल्स, 21 जनवरी (आईएएनएस)| इटली लीग के 20वें दौर के एक रोमांचक मुकाबले में नेपोली ने रविवार को यहां लाजियो को 2-1 से मात देकर तालिका में दूसरे पायदान पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली।
इस अहम जीत के बाद नेपोली के 47 अंक हो गए हैं जबकि लाजियो 32 अंकों के साथ पांचवें पायदान पर काबिज है।
मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। नेपोली हालांकि, पहले गोल करने में कामयाब हुई। 34वें मिनट में जोस कॉलेहोन ने मेजबान टीम के लिए पहला गोल दागा।
नेपोली की टीम ने एक गोल की बढ़त बनाने के बाद और आक्रामक हो गई। तीन मिनट बाद, पोलैंड के आर्कदिउस मिलिक ने फ्री-किक के जरिए गोल दागते हुए मेजबान टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया।
लाजियो के लिए पहला गोल 65वें मिनट में आया। सीरो इमोबीले ने 18 गज के बॉक्स के अंदर से दमदार गोल करते हुए मेहमान टीम के अंक बटोरने की उम्मीदों को जिंदा रखा लेकिन 70वें मिनट में डिफेंडर फ्रांसेस्को एसर्बी को दूसरा पीला कार्ड मिलने के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा।