IANS

हेमलेज ने भारत में खोला खिलौनों का सबसे बड़ा स्टोर

 नोएडा, 21 जनवरी (आईएएनएस)| खिलौना स्टोर्स के क्षेत्र में दुनिया के अग्रणी ब्रांड हेमलेज ने सोमवार को भारत में सबसे बड़ा खिलौना स्टोर खोला। हेमलेज का यह फ्लैगशिप स्टोर डीएलएफ मॉल में खुला है।

  दुनिया के सबसे पुराने खिलौना स्टोर के रूप में हेमलेज की गहरी साख है। इसी को देखते हुए इसने डीएलएफ मॉल में लंदन के रीजेंट स्ट्रीट की आइकोनिक परेड का नजारा पेश किया।

कम्पनी के बयान के मुताबिक तीन घंटे के इस परेड में दुनिया भर से 32 लोकप्रिय किड्स कैलेक्टर शामिल थे। हजारों बच्चे और उनके माता-पिता इस परेड में शरीक हुए। इस परेड में हेमलेज के परिवार में शामिल इंटरनेशनल कैरेक्टर्स ने शानदार परफॉर्मेन्स दिए। इन इंटरनेशनल कैरेक्टर्स में टॉम एंड जैरी, पेप्पा पिग, माशा एंड द बियर, माय लिटल पोनी, जॉनी ब्रावो, डोरेमॉन, शॉपिकिन्स आदि शामिल थे।

हेमलेज के बयान के मुताबिक भारत में उसके नवीनतम स्टोर को नया अवतार देकर हेमलेज प्लेरूम की अवधारणा में पेश किया गया है, जिसमें बच्चों के लिए शानदार प्ले एरिया है, जहां बच्चे बेहतरीन मिरर मेज का अनुभव पा सकते हैं। स्टोर में माता-पिता के लिए कैफे भी है, जहां वे बच्चों के खेल-कूद और मस्ती के बीच ब्रेक ले सकते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close