आस्ट्रेलियन ओपन : संघर्ष के बाद क्वार्टर फाइनल में पहुंचे निशिकोरी
मेलबर्न, 21 जनवरी (आईएएनएस)| वर्ल्ड नंबर-9 टेनिस खिलाड़ी जापान के केई निशिकोरी ने सोमवार को पांच सेटों तक चले कड़े मुकाबले में स्पेन के पाब्लो कारेनो बुस्ता को मात देते हुए साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट आस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
जापानी खिलाड़ी ने पुरुष एकल वर्ग के मुकाबले में स्पेनिश खिलाड़ी को 6-7(8-10), 4-6, 7-6 (7-4), 6-4, 7-6 (10-18) से मात देते हुए अंतिम-8 में कदम रखा।
मार्गरेट कोर्ट एरेना पर खेले गए मैच में बुस्ता ने पहले दो सेट जीत निशिकोरी को बाहर करने की तरफ कदम बढ़ा दिए थे, लेकिन वर्ल्ड नंबर-24 खिलाड़ी बाकी के तीन सेट हार गए और टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
निशिकोरी ने चौथी बार आस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में कदम रखा है। 2008 में पहली बार आस्ट्रेलियन ओपन खेलने वाले जापानी खिलाड़ी ने कभी भी इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह नहीं बनाई। पहली बार अंतिम-4 में जाने के लिए उन्हें वर्ल्ड नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविक या रूस के डानिल मेडवेडेव में से किसी एक का सामना करना होगा।