संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने माली में शांति सैनिकों पर हमले की निंदा की
संयुक्त राष्ट्र, 21 जनवरी (आईएएनएस)| संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने माली में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन के एक शिविर पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है जिसमें चाड के 10 सैनिकों की मौत हो गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, गुटेरेस के प्रवक्ता ने रविवार को एक बयान में कहा कि संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने माली के अधिकारियों के साथ ही शांति समझौते के लिए हस्ताक्षरित सशस्त्र समूहों को इस हमले के अपराधियों की पहचान करने के लिए कहा है, ताकि जल्द से जल्द उन्हें न्याय के कटघरे में खड़ा किया जा सके।
गुटेरेस ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के शांति सैनिकों को निशाना बनाने वाले हमले अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत युद्ध अपराध की श्रेणी में आ सकते हैं। उन्होंने फिर से पुष्टि की कि इस तरह के कृत्य देश में शांति और स्थिरता बनाने के प्रयासों में माली की जनता और सरकार का समर्थन जारी रखने के संयुक्त राष्ट्र के संकल्प को कम नहीं करेंगे।
गुटेरेस ने चाड सरकार और मृतकों के परिवारों और प्रियजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने माली में संयुक्त राष्ट्र के शांति मिशन में सेवारत पुरुषों और महिलाओं के समर्पण और साहस को श्रद्धांजलि दी।
यह हमला किदल क्षेत्र के अग्यूलहॉक में रविवार सुबह हुआ। बयान में कहा गया है कि संयुक्त राष्ट्र शांति सेना ने हमले का करारा जवाब दिया और कई हमलावर मारे गए।
हमले में 10 शांति सैनिकों के मारे जाने के साथ ही कम से कम 25 अन्य घायल भी हुए हैं।