प्रीमियर लीग : युनाइटेड ने ब्राइटन को 2-1 से शिकस्त दी
मैनचेस्टर, 20 जनवरी (आईएएनएस)| पॉल पोग्बा और युवा खिलाड़ी मार्कस रैशफोर्ड के गोलों की बदौलत मैनचेस्टर युनाइटेड ने शनिवार रात यहां इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के 23वें दौर के मैच में ब्राइटन एंड होव अल्बियन को 2-1 से मात दी।
अंतरिम कोच ओले गुनार सोलशाएर के मार्गदर्शन में युनाइटेड की यह लगातार सातवीं जीत है और वे फिलहाल, तालिका में 44 अंकों के साथ छठे पायदान पर काबिज है। ब्राइटन ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में मिली इस हार के बावजूद 26 अंकों के साथ 13वें स्थान पर काबिज है।
युनाइटेड के लिए मैच का पहला गोल पेनाल्टी के रूप में आया। 27वें मिनट में फ्रेंच मिडफील्डर पोग्बा ने पेनाल्टी को गोल में बदलकर मेजबान टीम को बढ़त दिला दी।
एक गोल की बढ़त बनाने के बाद युनाइटेड ने अपने खेल को और आक्रामक किया। पहला हाफ समाप्त होने से पहले 42वें मिनट में रैशफर्ड ने 18 गज के बॉक्स में बेहतरीन खेल दिखाते हुए गोल किया।
ब्राइटन की टीम ने 0-2 से पिछड़ने के बाद भी दूसरे हाफ में अटैकिंग फुटबाल खेली। 72वें मिनट में पास्कल ग्रॉब ने मेहमान टीम के लिए मैच का एकमात्र गोल दागा।