क्या राम मंदिर के लिए आई ईंटों से अब बनाई जा रही हैं गांव की नालियां ?
उत्तर प्रदेश में श्री राम के नाम की ईंटों को नाली निर्माण में प्रयोग किए जाने का मामला सामने आया है। इस खबर के फैलते ही सोशल मीडिया पर ये बवाल मच गया कि ये ईंटें राम मंदिर की हैं, जो कई वर्षों से जमा की जा रही हैं। आइए जानते हैं कि असलियत क्या है।
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मुद्दा इस समय गर्माया हुई है। इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ दिनों से राम नाम की ईंटों की तस्वीरें वायरल की जा रही हैं। इन तस्वीरों में यह दिख रहा है कि ईंटों से नाली निर्माण हो रहा है।
लेकिन जब इसकी पड़ताल की गई तो पता चला कि राम मंदिर को लेकर इन ईंटों पर हो रहा दावा बिलकुल गलत है। ये ईंटें दरअसल शाहजहांपुर ज़िले में एक भट्टे की हैं, जिसका नाम श्री राम ब्रिक फील्ड है। इस ईंट भट्टे के मालिक ने यह भी बताया कि इन ईंटों पर हम श्री राम इसलिए लिखते हैं, क्योंकि हमारे पिता जी का भी नाम यही है।
”हम अपने पिता जी के नाम पर ही ईंटों को बनाते हैं, फिर ये बाद में चाहे जहां लगाईं जाएं, इससे हमें क्या मतलब है। ” ईंट भट्टे के मालिक ने बताया।