अफगानिस्तान : गवर्नर के काफिले पर हमला, 9 मरे
काबुल, 20 जनवरी (आईएएनएस)| अफगानिस्तान के लोगर प्रांत में एक गवर्नर के काफिले को निशाना बनाकर किए गए कार बम विस्फोट में रविवार को कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि एक तालिबान आतंकी ने विस्फोटकों से लदी अपनी कार को लोगर प्रांत के गवर्नर अनवर इशाकजई और प्रांतीय खुफिया एजेंसी के प्रमुख आमिर जान नासिरी को सुरक्षा प्रदान कर रहे वाहनों के पास सुबह 10.30 बजे उड़ा दिया।
अधिकारी ने कहा, “खुशकिस्मती से गवर्नर और खुफिया एजेंसी प्रमुख को कोई चोट नहीं आई।”
तालिबान प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने ईमेल के जरिए जारी एक बयान में हमले की जिम्मेदारी ली है।
लोगर आतंकियों के लिए सामरिक महत्व का प्रांत है, क्योंकि यह काबुल से महज 75 किलोमीटर दूर है और प्रांत के बड़े हिस्से में तालिबान सक्रिय हैं।