IANS

आव्रजकों के कारवां का मैक्सिको की ओर बढ़ना जारी

मेक्सिको सिटी, 20 जनवरी (आईएएनएस)| आव्रजकों के एक कारवां ने अमेरिका से लगी मैक्सिको की सीमा पर पहुंचने के लिए आगे बढ़ना जारी रखा है।

समाचार एजेंसी एफे ने मैक्सिको प्रशासन के शनिवार के बयान के हवाले से कहा, “आव्रजक पैदल या वाहनों पर सवार होकर आगे बढ़ रहे हैं, वहीं लगभग 3,000 आव्रजक ह्यूमनिटैरियन वीजा का इंतजार कर रहे हैं जो मैक्सिको सरकार सीमा पर कम संख्या में जारी कर रही है।”

किसी वैध दस्तावेज के बिना अब तक लगभग 2,000 आव्रजक मैक्सिको में प्रवेश कर चुके हैं। यहां 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा तापमान और तीव्र आद्र्रता तथा वाहनों के बीच उन्होंने अपना जीवन खतरे में डाला हुआ है।

मैक्सिको की सीमा में आने के दो दिन बाद इस दल ने आगे बढ़ने से खुद को नहीं रोका। इनमें ज्यादातर लोग होन्डुरास के हैं।

कारवां शनिवार को तापाचुला से चलकर 40 किलोमीटर दूर हुइक्सित्ला पहुंच गया।

आव्रजक गरीबी और कम आमदनी वाले रोजगारों के कारण भाग रहे हैं। उनके घरों में भुखमरी की नौबत आ गई थी। कुछ लोगों को तो अपने पूरे परिवारों के साथ आना पड़ा जिनमें छोटे बच्चों के साथ एकल माएं भी हैं।

होन्डुरास से आई तीन बच्चों की मां एना पिंटो ने एफे से कहा, “हम बहुत चले हैं। हमने तड़के तीन बजे चलना शुरू किया था। हम वाहन में बैठ नहीं सकते हैं और हमें अब तक पानी या खाना नहीं दिया गया है।”

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close