IANS

जेईई (मुख्य परीक्षा) के प्रथम पत्र के नतीजे घोषित

नई दिल्ली, 19 जनवरी (आईएएनएस)| इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) के प्रथम पत्र के नतीजे निर्धारित तिथि से 12 दिन पहले शनिवार को घोषित हुए, जिसमें देशभर में 15 उम्मीदवारों ने 100 अंक हासिल किए हैं। यह परीक्षा दो चरणों में जनवरी और अप्रैल में आयोजित होती है। पहली बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए)ने इस परीक्षा का आयोजन किया है। इससे पहले परीक्षा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाती थी।

परीक्षा के दो पत्र होते हैं। पहला पत्र बीई/बीटेक में प्रवेश के लिए और दूसरा पत्र बी.आर्क/बी. प्लानिंग के लिए होता है।

प्रथम पत्र की परीक्षा में कुल 8,74,469 उम्मीदवार शामिल हुए थे। दूसरे पत्र के नतीजों की घोषणा अलग से की जाएगी।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close