मोदी लालकिला में 2 नए संग्रहालयों का उद्घाटन करेंगे
नई दिल्ली, 19 जनवरी (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गणतंत्र दिवस समारोह से पहले लालकिला में दो संग्रहालयों का उद्घाटन कर सकते हैं, जो भारतीयों द्वारा दी गई कुर्बानियों को श्रद्धांजलि होगी। इस संग्रहालय को तैयार करनेवाले एंड टू एंड एक्सपीरिएंस क्रिएटर टैगबिन ने आईएएनएस को बताया कि ‘आजादी के दीवाने’ में देश के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई है, जबकि ‘याद-ए-जलियां’ जालियावाला बाग नरसंहार में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई है। इन्हें संग्रहालय में संवेदी अनुभवों के साथ देखा जा सकता है।
यह संग्रहालय 12,000 वर्गफुट में भूतल पर और 8,000 वर्गफुट में प्रथम तल पर होगा, जो भारत के सबसे बड़े संग्रहालयों में से एक होगा।
इसमें पुराने सार्वजनिक रिकॉर्ड, निजी दस्तावेज, छायाचित्र, पेंटिंग, रेखाचित्र, चित्र, समकालीन समाचार पत्र रिपोर्ट, पत्रिकाएं, समृद्ध साहित्य, ऑडियो अभिलेखागार, फिल्मों की क्लिपिंग, वीडियो टेप, एनीमेशन और मल्टीमीडिया शामिल होंगे।
टैगबिन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौरव भिक ने कहा, “ये संग्रहालय भारत में संग्रहालयों के निर्माण के एक नए युग की शुरुआत करेंगे। संग्रहालय में नवीनतम इमर्सिव और इंटरैक्टिव तकनीकों का इस्तेमाल करके बहु-संवेदी अनुभव प्रदान किया जा रहा है।”
टैगबिन ने कहा कि दोनों संग्रहालयों का उद्घाटन 23 जनवरी को मोदी कर सकते हैं।