IANS

ट्रंप सरकारी कामबंदी, सीमा मुद्दे पर बड़ी घोषणा करेंगे

वाशिंगटन, 19 जनवरी (आईएएनएस)| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कामबंदी पर ‘महत्वपूर्ण घोषणा’ करने का वादा किया है। अमेरिका में सरकारी कामकाज बंदी का शनिवार को 29वां दिन है।

ट्रंप ने शुक्रवार रात ट्वीट किया, “मैं दक्षिणी सीमा पर मानवीय संकट और बंदी को लेकर व्हाइट हाउस से शनिवार को अपराह्न् तीन बजे(भारतीय समयनुसार रविवार रात डेढ़ बजे) एक महत्वपूर्ण घोषणा करूंगा।”

उन्होंने इस ट्वीट के साथ अपनी योजना के बारे में देश में एक ऊहापोह की स्थिति पैदा कर दी है। कामबंदी को लेकर हल निकलने की थोड़ी सी संभावना है, जिसके अंतर्गत डेमोक्रेट सीमा सुरक्षा के लिए 1.87 अरब डॉलर जोड़ने की अनुमति दे सकते हैं, लेकिन दीवार बनाने के लिए कुछ नहीं दिया जाएगा।

ट्रंप मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने के लिए 5.7 अरब डॉलर की राशि चाहते हैं, जबकि डेमोक्रेट ने उनकी इस मांग को खारिज कर दिया है।

इस असहमति की वजह से सरकार के सभी जरूरी विभागों में कामकाज आस्थायी रूप से नहीं हो रहा है।

कामबंदी की वजह से अमेरिका में करीब 80,0000 कर्मचारी काम नहीं कर पा रहे हैं और जो काम कर रहे हैं, उन्हें गत 11 जनवरी से भुगतान नहीं किया गया है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close