एचडीएफसी बैंक का मुनाफा 20 फीसदी बढ़ा
मुंबई, 19 जनवरी (आईएएनएस)| चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में एचडीएफसी बैंक के मुनाफे में साल-दर-साल आधार पर 20.32 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज में नियामकीय फाइलिंग में एचडीएफसी बैंक ने कहा कि वित्त वर्ष 2018-19 की तीसरी तिमाही में बैंक ने 5,586 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है, जबकि वित्त वर्ष 2017-18 की समान अवधि में यह 4,642 करोड़ रुपये था।
समीक्षाधीन अवधि में बैंक की कुल आय 26.02 फीसदी बढ़कर 30,811 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2017-18 की तीसरी तिमाही में यह 24,450 करोड़ रुपये थी।
बैंक ने कहा, “31 दिसंबर 2018 को खत्म हुई तिमाही में बैंक शुद्ध ब्याज आय में 21.9 फीसदी की वृद्धि हुई, जोकि 12,576.8 करोड़ रुपये रही, जबकि 31 दिसंबर 2018 को खत्म हुई तिमाही में यह 10,314.3 करोड़ रुपये थी।”
बैंक ने बताया कि उसकी बैलेंस शीट का आकार 31 दिसंबर, 2018 को 11.68 लाख करोड़ रुपये था, जबकि 31 दिसंबर, 2017 को यह 9.5 लाख करोड़ रुपये था।