बैडमिंटन : सायना की हार, मलेशिया मास्टर्स में भारतीय चुनौती समाप्त
कुआलालम्पुर,19 जनवरी (आईएएनएस)| भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल की हार के साथ ही मलेशिया मास्टर्स में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई। नेहवाल को टूर्नामेंट में एकल वर्ग के सेमीफाइनल में शनिवार को यहां मौजूदा ओलम्पिक चैम्पियन स्पेन की केरोलिना मारिन ने सीधे गेमों में 21-16, 21-13 से पराजित किया।
लंदन ओलम्पिक में कांस्य पदक जीत चुकीं नेहवाल और रियो ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली मारिन के बीच यह अब तक का 11वां मैच था। स्पेनिश खिलाड़ी ने छह जबकि नेहवाल ने पांच मुकाबलों में जीत दर्ज की है।
भारतीय खिलाड़ी ने मैच की आक्रामक शुरुआत की और 5-2 की बढ़त बना ली लेकिन इसके बाद वर्ल्ड नंबर-6 मारिन ने छह अंक हासिल किए और 11-9 की बढ़त बना ली।
नेहवाल ने वापसी की और गेम में 14-14 की बराबरी कर ली लेकिन मारिन ने अगले नौ में सात अंक हासिल करते हुए गेम को 21-16 से अपने नाम किया।
दूसरे गेम में मारिन ने अपने दमदार खेल को जारी रखा और नेहवाल द्वारा किए गए अनफोसर्ड एरर की बदौलत 11-6 की बढ़त बना ली।
मारिन ने ब्रेक के बाद भी अपने खेल के स्तर को गिरने नहीं दिया और गेम जीतते हुए फाइनल में जगह बना ली। दानों खिलाड़ियों के बीच यह मैच 40 मिनट तक चला।
नेहवाल ने पिछले मुकाबले में जापान नोजोमी ओकुहारा को 21-18, 23-21 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।
पुरुष एकल वर्ग में भारत के स्टार खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत शुक्रवार को ही क्वार्टर फाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। दक्षिण कोरिया के सोन वान हो ने रोमांचक मुकाबले में श्रीकांत को 21-23, 21-16, 21-17 से मात दी थी।