कोलकाता में विपक्ष की भाजपा विरोधी रैली में जनसैलाब
कोलकाता, 19 जनवरी (आईएएनएस)| कोलकाता में यहां शनिवार को ब्रिगेड परेड मैदान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ आयोजित विपक्षी दलों की रैली में हजारों की संख्या में उत्साही कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी है। उत्साह का आलम यह है कि एक शख्स जो चल-फिर नहीं सकता, वह भी रैली में पहुंचा है। वह व्हील चेयर पर बैठा नजर आया।
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी निर्धारित समय से लगभग एक घंटा पहले कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गईं।
कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच, उत्साही लोगों ने झंडे लहराए। लोग पार्टी के चुनाव चिह्न् वाली टोपी और कपड़ों में नजर आए।
अधिकांश लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे।
ममता को शुभकामनाएं देने के लिए प्लैकार्ड ग्रीटिंग लिए कमालुद्दीन खान व्हीलचेयर पर पहुंचे।
आखिरकार उपस्थित भीड़ का इंतजार खत्म हुआ और रैली शुरू हुई।
मुर्शिदाबाद जिले के रहने वाले तृणमूल सुप्रीमो के समर्थक आतिश चंद्र बागड़ी ने कहा, “हम दीदी को सुनना चाहते हैं।” उन्होंने खुद को अपनी पार्टी के रंग में रंग रखा था।
कूचबिहार जिले के अमजद हुसैन जैसे कुछ लोग पार्टी के चुनाव चिह्न् के प्रिंट वाले पहनावे पहने नजर आए, जो शुक्रवार को शहर पहुंच गए थे।
तृणमूल कांग्रेस के लहराते झंडों के बीच मुख्य मंच के पीछे से आवाज आ रही थी- “हम एक प्रगतिशील, मजबूत और एकजुट भारत के निर्माण का संकल्प लें।”