Main Slideउत्तराखंडप्रदेश
सरकारी नौकरी में अब अनाथों को मिलेगा 05 प्रतिशत आरक्षण, सरकार का ऐतिहासिक फैसला
उत्तराखंड में राज्याधीन सेवाओं में अनाथों को 05 प्रतिशत आरक्षण लागू किए जाने पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के फैसले पर मोहकमपुर, देहरादून के अभिषेक राणा ने पत्र के माध्यम से अनाथों के समूह की ओर से आभार व्यक्त किया है।
अभिषेक राणा ने बताया कि वे स्वयं अनाथ हैं इसलिए वे इस समूह की पीड़ा को समझते हैं। उन्होंने उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री रावत की संवेदनशाीलता और सहृदयता के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापन दिया।
राणा ने कहा कि महाराष्ट्र में राज्य सरकार द्वारा अनाथों के लिए केवल 01 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है, जबकि उत्तराखण्ड सरकार द्वारा अनाथों के हित में यह एतिहासिक कदम उठाया गया है जिसकी हमारे अनाथ समाज के लोगों की ओर से मुक्त कंण्ठ से सराहना की जा रही है।