IANS

राहुल-सोनिया 23 को अमेठी-रायबरेली दौरे पर

लखनऊ/अमेठी, 18 जनवरी 2019 (आईएएनएस/आईपीएन)। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी मां व संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ 23 जनवरी को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं।

दोनों विशेष विमान से फुरसतगंज हवाईअड्डे पर उतरेंगे। राहुल गांधी वहां से सड़क मार्ग से अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचेंगे। वह वहां तिलोई व सलोन क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे, जबकि सोनिया गांधी अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में रहेंगी और कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी। दोनों नेता भएमऊ गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। जिला प्रशासन ने राहुल गांधी के दो दिवसीय कार्यक्रम की पुष्टि की है।

अपने दो दिनी अमेठी दौरे में राहुल अमेठी में पार्टी के कार्यक्रम के साथ जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक में भाग लेंगे। राहुल गांधी तिलोई विधानसभा क्षेत्र के ग्राम प्रधानों के साथ बहादुरपुर (जायस) में बैठक करेंगे। इसके बाद 24 जनवरी को जिला मुख्यालय पर होने वाली जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक में 36 विभागों के 38 कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे।

क्षेत्र भ्रमण के साथ ही राहुल कार्यकर्ता जगदीश पीयूष व सुनीता सिंह के घर शोक संवेदना व्यक्त करने जाएंगे। जगदीश पीयूष की पत्नी और सुनीता सिंह के पिता का हाल ही में निधन हो गया था।

जिलाधिकारी शकुंतला गौतम ने राहुल गांधी के दो दिवसीय कार्यक्रम का पुष्टि की है। तीन राज्यों में जीत के बाद अपने संसदीय क्षेत्र आ रहे राहुल गांधी का यह दौरा काफी अहम मना जा रहा है।

राहुल 4 जनवरी को अमेठी आने वाले थे, लेकिन संसद सत्र में भाग लेने की वजह से वह नहीं आ सके थे।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close