IANS

राहुल ने ममता को पत्र लिखा, रैली के लिए समर्थन जताया

नई दिल्ली, 18 जनवरी (आईएएनएस)| तृणमूल कांग्रेस की शनिवार को होने वाली विशाल रैली में हिस्सा नहीं लेने का फैसला करने के बाद, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक संदेश भेजकर कार्यक्रम के लिए अपना समर्थन जताया है। इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि ‘एकता का प्रदर्शन’ एक ‘संगठित भारत के विचार’ के संदेश को दर्शाएगा, जिसे भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्षतिग्रस्त करना चाहते हैं।

अपने संदेश में तृणमूल कांग्रेस प्रमुख को ‘ममता दी’ संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पूरा विपक्ष इस विश्वास के साथ एकजुट है कि सच्ची देशभक्ति और विकास की रक्षा केवल लोकतंत्र, समाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता के जांचे परखे स्तंभ ही कर सकते हैं। इन विचारों को भाजपा और मोदी नष्ट करना चाहते हैं।

कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि राहुल, बनर्जी द्वारा बुलाए गए विपक्षी दलों की रैली में शामिल नहीं होंगे, जिसका आयोजन आगामी लोकसभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी सरकार के विरुद्ध विपक्षियों की ताकत दर्शाने के लिए किया जा रहा है।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि इस रैली में पार्टी की तरफ से लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी के राज्यसभा सदस्य अभिषेक मनु सिंघवी शामिल होंगे।

राहुल व बनर्जी दोनों को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर देखा जा रहा है।

राहुल ने कहा, “मैं एकता के इस प्रदर्शन में ममता दी को अपना समर्थन देता है और उम्मीद करता हूं कि हम एक साथ मिलकर संगठित भारत का मजबूत संदेश देंगे।”

उन्होंने कहा, “हम बंगाल के उन महान लोगों की सराहना करते हैं, जो हमारे विचारों की रक्षा के लिए ऐतिहासिक रूप से आगे रहे हैं।”

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close