IANS
दावोस में विश्व आर्थिक मंच में शामिल नहीं होंगी थेरेसा मे
लंदन, 18 जनवरी (आईएएनएस)| ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे इस साल स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच के सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगी। इस समय उनका पूरा ध्यान ब्रेक्सिट मसले का समाधान तलाशने पर लगा हुआ है। इस सप्ताह की शुरुआत में उनकी ब्रेक्सिट योजना को हाउस ऑफ कॉमंस (ब्रिटिश संसद का निचला सदन) में भारी मतों से खारिज कर दिया गया था।
डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने सीएनएन को गुरुवार को बताया, “यूके नेता (थेरेसा मे) अगले सप्ताह लंदन में ही रहेंगी और वह घरेलू मसलों पर ध्यान केंद्रित करेंगी। सम्मेलन में सरकार का प्रतिनिधित्व वरिष्ठ मंत्री करेंगे।”
प्रवक्ता ने कहा कि संभव है कि चांसलर फिलिफ हैमंड और बिजनेस सेक्रेटरी ग्रेग क्लार्क सम्मेलन में पहुंचेंगे।
विश्व आर्थिक मंच सम्मेलन 22 जनवरी को आरंभ होगा और यह 25 जनवरी तक चलेगा।