आस्ट्रेलियन ओपन : बर्डिख, दिमित्रोव, अगुट चौथे दौर में
मेलबर्न, 18 जनवरी (आईएएनएस)| चेक गणराज्य के थॉमस बर्डिख, बुल्गारिया के ग्रीगोर दिमित्रोव और स्पेन के राफेल बतिस्ता अगुट ने शुक्रवार को अपने-अपने मुकबाले जीतते हुए साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट आस्ट्रेलियन ओपन के चौथे दौर में जगह बना ली है। बर्डिख ने पुरुष एकल वर्ग के तीसरे दौर के मुकाबले में अर्जेटीना के डिएगो श्वाट्र्जमेन को चार सेटों तक चले मुकाबले में मात दी।
बर्डिख ने यह मुकाबला 5-7, 6-3, 7-5, 6-4 से अपने नाम कर चौथे दौर में प्रवेश किया। चौथे दौर में उनका सामना स्पेन के राफेल नडाल और आस्ट्रेलिया के एलेक्स डी मिनयोर के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।
वहीं दिमित्रोव ने इटली के थॉमस फाबियानो को 7-6 (7-5), 6-4, 6-4 से मात दे तीसरे दौर में प्रवेश किया। दिमित्रोव के सामने चौथे दौर में अमेरिका के फ्रांसिस टिफोए की चुनौती होगी जिन्होंने इटली के ही आंद्रेस सेप्पी को 6-7 (3-7), 6-3, 4-6, 6-4, 6-3 से परास्त किया।
अगुट ने तीसरे दौर के मैच में रूस के कारेन खाचानोव को 6-4, 7-5, 6-4 से मात दी। स्पेनिश खिलाड़ी ने चौथे दौर में मारिन सिलिक और फर्नाडो वर्दास्को के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।