कोलंबिया में कार बम विस्फोट, 21 लोगों की मौत
बोगोटा, 18 जनवरी (आईएएनएस)| कोलंबिया की राजधानी बोगोटा में एक पुलिस अकादमी पर हुए कार बम हमले में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, “जनरल फ्रांसिस्को डी पॉउला सांटेंडर ऑफिसर्स स्कूल में विस्फोटकों से लदे एक एसयूवी में गुरुवार को विस्फोट किया गया।”
पुलिस के बयान के अनुसार, “शुरुआती गिनती में 21 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जिसमें हमले में शामिल हमलावर भी मारा गया है। इसके अलावा हमले में 68 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें जिले के राहत व बचाव सेवा की मदद से विभिन्न उपचार केंद्रों में भर्ती कराया गया है।”
बयान में हमलावर की पहचान की पुष्टि जोस अल्दमर रोजास रॉड्रिग्ज के रूप में की गई है। हमलावर एसयूवी में लाए 80 किलोग्राम उच्च विस्फोटक पेंटोलाइट में विस्फोट करने वक्त मारा गया।
बयान के अनुसार, “राष्ट्रपति इवान ड्यूक ने हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा देने की बचनबद्धता जाहिर की है।”