Main Slideअन्तर्राष्ट्रीयखेल

IndvsAus 3rd ODI : भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में जीती द्विपक्षीय सीरीज़, रचा इतिहास

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली है। फाइनल मुकाबले में 231 रनों का पीछा करते हुए महेंद्र सिंह धोनी ने 87 रन बनाए ।

पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया 230 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया को इतने कम रनों पर रोकने का मुख्य कारण रही यजुवेंद्र चहल की गेंदबाज़ी। चहल ने 6 विकेट चटकाए। अच्छी गेंदबाज़ी के कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच भी दिया गया।

इससे पहले वर्ष 1985 में वर्ल्‍ड चैंपियनशिप ऑफ क्रिकेट चैम्पियनशिप और 2008 में सीबी सीरीज जीती थी। वहीं तीसरा वनडे 7 विकेट से जीतकर टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत ने टेस्ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज़ जीती है। इससे पहले टी-20 सीरीज ड्रॉ रही थी। वनडे सीरीज एमएस धोनी के लिए शानदार रही। धोनी ने तीनों वनडे मैचों अर्धशतक लगाए।

ऑस्ट्रेलिया में द्विपक्षीय सीरीज जीतकर कप्तान विराट कोहली ने यह साबित कर दिया है कि भारत विश्वकप के लिए पूरी तरह से तैयार है। भारत ने आखिरी ओवर में यह मैच जीता।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close