हिमाचल के मुख्यमंत्री ने बैंकों से किसानों की मदद करने को कहा
शिमला, 18 जनवरी (आईएएनएस)| हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को कहा कि बैंकों को उन योजनाओं के लिए निवेश क्रेडिट में सुधार करना चाहिए, जिससे किसानों की आय बढ़ाने में मदद मिले।
राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा आयोजित क्रेडिट सम्मेलन 2019-10 की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि टिकाऊ कृषि प्रथा के माध्यम से धरती की उर्वरकता पर ध्यान देने की जरूरत है। प्राकृतिक संसाधनों का प्रभावी उपयोग करने के लिए हरी खाद, फसलों का रोटेशन और मिश्रित खेती करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि प्राथमिकता वाले क्षेत्रों के लिए वित्त वर्ष 2019-20 में कुल बैंक क्रेडिट 23,623 करोड़ रुपये मुहैया कराने का अनुमान लगाया गया है, जो पिछले साल की 22,389 करोड़ रुपये की योजना से 5.6 फीसदी अधिक है।
ठाकुर ने कहा कि राज्य के विकास में और खास तौर से ग्रामीण क्षेत्रों के विकास, कृषि और सिंचाई और जनस्वास्थ्य में नाबार्ड की महत्वपूर्ण भूमिका है।
उन्होंने कहा कि नाबार्ड इसके अलावा किसान समुदाय की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने में प्रमुख भूमिका निभा रहा है।
उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह विभिन्न क्षेत्रों में प्रशंसनीय कार्य कर रहे हैं और सरकार, गैर-सरकारी संगठनों को भी हर संभव मदद सुनिश्चित कर रही है।