सीरिया में समन्वय जारी रखने पर इजरायल व रूस सहमत
जेरूसलम, 18 जनवरी (आईएएनएस)| इजरायली व रूसी सैन्य अधिकारियों ने सीरिया में अपनी सैन्य कार्रवाईयों में समन्वय जारी रखने पर सहमति जताई है। इजरायली सेना यह जानकारी दी।
यह सहमति इजरायली व रूसी सैन्य अधिकारियों के बीच कई बैठकों के बाद हुई। यह बैठकें सीरियाई सेना द्वारा युद्धग्रस्त देश में इजरायली हमले के दौरान गलती से रूसी विमान को मार गिराए जाने के बाद की गईं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली सेना ने एक बयान में बताया कि रूसी सशस्त्र बलों के वरिष्ठ अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल व उनके इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) समकक्षों के बीच श्रृंखलाबद्ध बैठकों में इस निष्कर्ष पर पहुंचा गया।”
बयान में कहा गया, “प्रतनिधिमंडल समझौतों पर पहुंचा और अपने संयुक्त कार्य को जारी रखने पर सहमत हुआ।”
इजरायली प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई हेड ऑफ ऑपरेशन डायरेक्टोरेट यानिव असोर ने की और इसमें दोनों सेनाओं के वरिष्ठ अधिकारियों के वर्किं ग ग्रुप शामिल थे।