IANS

खोसा ने पाकिस्तान के नए मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ ली

इस्लामाबाद, 18 जनवरी (आईएएनएस)| जस्टिस आसिफ सईद खान खोसा ने शुक्रवार को पाकिस्तान के 26वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। डॉन न्यूज के मुताबिक, चीफ जस्टिस खोसा 21 दिसंबर 2019 को सेवानिवृत्त होंगे।

राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने सरकार और सेना के शीर्ष अधिकारियों, सुप्रीम कोर्ट के जजों, वरिष्ठ वकीलों और गणमान्यों के समक्ष जस्टिस खोसा को पद की शपथ दिलाई।

जस्टिस खोसा ने अपने लगभग दो दशक के लंबे करियर में लगभग 55,000 मामलों पर फैसला सुनाया है। उनके नेतृत्व वाली एक विशेष पीठ 2014 से अब तक 10,000 से अधिक आपराधिक मामलों पर फैसला सुना चुकी है।

जस्टिस खोसा ने कहा कि देशभर की सभी अदालतों में 19 लाख मामले लंबित हैं और जजों और मजिस्ट्रेट की संख्या सिर्फ 3,000 है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close