नाटो प्रमुख ईयू के रक्षा मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेंगे
बुकारेस्ट, 18 जनवरी (आईएएनएस)| नाटो के महासचिव जेन्स स्टोल्टेनबर्ग ने यूरोपीय संघ (ईयू) के सदस्य देशों के रक्षा मंत्रियों की औपचारिक बैठक में हिस्सा लेने की पुष्टि कर दी है। इस बैठक का आयोजन जनवरी के अंत में बुखारेस्ट में होगा। रोमानिया के रक्षा मंत्री गैब्रियल लेस ने यह जानकारी दी।
ईयू परिषद की अध्यक्षता संभालने के बाद रोमानिया द्वारा आयोजित यह पहली मंत्रिस्तरीय बैठक है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इस बैठक का उद्देश्य यूरोपीय संघ को मजबूत करने को लेकर विचारों का आदान-प्रदान है, जिसका जोर सुरक्षा पर है।
यह दो दिवसीय बैठक 30 जनवरी से शुरू होगी। इस दौरान महिला, शांति और सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करते हुए चर्चा सत्र का आयोजन होगा, जो ईयू, संयुक्त राष्ट्र और नाटो की साझा प्राथमिकता है।
लेस ने कहा कि बैठक के दूसरे दिन विदेशी और सुरक्षा नीति पर ईयू की वैश्विक रणनीति के क्रियान्वयन के संबंद में गहन चर्चाएं होंगी।