Main Slideराष्ट्रीय
गणतंत्र दिवस से पहले मोदी सरकार ने बढ़ाई सरकारी कर्मचारियों की आमदनी, अब हो गई…
रेलवे ने कर्मचारी संगठनों (Employee organizations) की पूरानी मांग को स्वीकार लिया है। मोदी सरकार ने गार्ड, लोको पायलट, और सहायक लोको पायलट के रनिंग भत्ते को अधिक करने का फैसला किया है। इसकी वजह से भारत पर सालाना बोझ 1225 करो़ड़ बढ़ जाएगा।
बता दें कि लोको पायलट, सहायक लोको पायलट तथा गार्ड को रेलवे का रनिंग स्टॉफ कहते हैं। पहले इनको सौ किलोमीटर चलने पर इन्हें 255 रुपए दिया जाता था, लेकिन अब इन्हें 520 रुपए कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार इससे सालाना सालाना भत्तों का बोझ 1150 से बढ़कर 2375 हो जाएगा।
सराकर के इस कदम से कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी तो मिली है, लेकिन इससे रेलवे पर काफी बोझ पड़ेगा। साथ ही परिचालन लागत करीब 2.50 फीसदी बढ़ भी जाएगा। सरकार का ये नए साल पर कर्मचारियों का तोहफा है।