कुंभ जा रहे हैं तो जरूर करें इनके दर्शन, बदल जाएगी किस्मत
भारत में लगने वाला कुंभ मेल विश्व के सभी धार्मिक आयोजन में से एक है। इस मेले की खासियत है कि यहां सिर्फ देश के नहीं बल्कि विदेशों के लोग भी शामिल होते हैं। बता दें कि भारत की चार पवित्र नदियों के गोद में हर 12 साल बाद कुंभ मेले का आयोजन किया जाता है।
कुंभ मे अखाड़े भी लगते हैं जिनका विशेष महत्व है। पहले इनकी संख्या कम थी लेकिन वर्तमान में इसकी संख्या 14 है। अखाड़े की शुरूवात मुगल काल से हो गई थी। इनके साधू शस्त्र विद्या से पारंगत होते हैं, इनके दर्शन आसानी से नहीं हो पाते और अगर हो जाए तो समझो उनका दर्भाग्य भी सौभाग्य में बदल जाता है।
कुंभ में कितने अखाड़े होते हैं-
1.अटल अखाड़ा
2.अवाहन अखाड़ा
3.निरंजनी अखाड़ा
4.पांचाग्नि अखाड़ा
5.महानिर्वाण अखाड़ा
6.आनंद अखाड़ा
7.निर्मोही अखाड़ा
8.बड़ा उदासीन पंचायती अखाड़ा
9.नया उदासीन अखाड़ा
10.निर्मल अखाड़ा
11.वैष्णव अखाडा
12.नागपंथी गोरखनाथ अखाड़ा
13.जूना अखाड़ा
14.किन्नर अखाडा