IANS

निर्वाचन आयोग की टीम बिहार पहुंची, पार्टियों संग की बैठक

पटना, 17 जनवरी (आईएएनएस)| निर्वाचन आयोग की एक टीम बिहार के दो दिनी दौरे पर गुरुवार को पटना पहुंची। मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा के नेतृत्व में आई टीम यहां दो दिन रहकर लोकसभा चुनाव की तैयारी की जानकारी लेगी। दोपहर के बाद आयोग की टीम ने पटना में बिहार के प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में भाजपा, जद (यू), राजद, कांग्रेस, भाकपा, राकपा सहित कई अन्य दलों के प्रतिनिधियों ने अपने दल की ओर से सुझाव दिए।

भाकपा ने आयोग को एक सुझाव पत्र सौंपा है। भाकपा के एक नेता बताया कि सुझाव पत्र में 21 सुझाव दिए गए हैं। सुझावों में एक मतदान केंद्र पर 800 से अधिक मतदाता न रखने के सुझाव के साथ कमजोर वर्ग के लिए चलंत मतदान केंद्र बनाने की मांग की गई।

इसके अलावा धनबल और बाहुबल को नियंत्रित करने तथा पेड न्यूज पर सख्त कार्रवाई करने की मांग चुनाव आयोग के समक्ष रखी गई। वहीं, भाकपा ने बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की।

भाजपा ने मतदाता सूची में गड़बड़ी को समय रहते ठीक करने के सुझाव रखे। कांग्रेस ने मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने की मांग उठाई।

बिहार राज्य निर्वाचन विभाग के एक अधिकारी ने यहां गुरुवार को बताया कि चुनाव आयोग की टीम राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के साथ बैठक करेगी तथा राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी बैठक करेगी।

इस दौरे में आयोगी की टीम राज्य के जिला निर्वाचन पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षकों के साथ भी बैठक करेगी और लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेगी।

आयोग के सूत्रों की मानें तो आयोग समय रहते उन कमियों को दूर करने का प्रयास करेगी, जिसे वर्तमान दौरे में चिन्हित किया जाएगा।

आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि टीम चुनाव खर्च को लेकर बनाए गए विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक करेगी, जिसमें रेलवे और हवाईअड्डा के नोडल अधिाकरियों के भी भाग लेने की संभावना है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close