स्वास्थ्य

95% लोग नहीं जानते हैं कान साफ करने का सही तरीका, जानिए इस खबर में

कान के अंदर जमा हुई गंदगी का बढ़ना एक आम बात है। कान में जमी वैक्स को अगर सही समय पर साफ़ न किया जाए तो यह व्यक्ति के लिए परेशानी का कारण बन सकती है।

कान में जमी मैल को सही समय पर साफ़ न करने से यह आपकी सुनने की क्षमता को प्रभावित कर सकती है। कान में जमी मैल अगर ज्यादा हो जाए तो इसकी वजह से कान में टिनिटस की परेशानी शुरू हो जाती है। इन चीज़ों की वजह से हमें अपने कानो को नियमित अंतराल पर जरूर साफ़ करना है।

आइए जानते हैं कान साफ करने के सही तरीकों को –

– काम साफ करने के लिए इयर बड्स एवं किसी सामान्य कान साफ करने वाली दवाई की जरुरत होगी।
– इस दवाई का इस्तेमाल बारी-बारी से दोनों कानो में कर लें एवं 30 मिनट के बाद कान को इयर बडस की सहायता से साफ कर लें।
– इयर ड्रॉप्स का इस्तेमाल करने से कान में जमी मैल फूल जाती है और नमी की वजह से इसे निकलना बेहद आसान हो जाता है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close