आस्ट्रेलियन ओपन : फेडरर ने इवांस को हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया
मेलबर्न, 16 जनवरी (आईएएनएस)| मौजूदा विजेता स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट आस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में ब्रिटेन के डैन इवांस को मात दी। फेडरर ने तीन सेट तक चले कड़े मुकाबले में वर्ल्ड रैंकिंग में 189वें पायदान पर मौजूद इवांस को 7-6 (7-5), 7-6 (7-3), 6-3 से पराजित किया। 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता फेडरर फिलहाल, वर्ल्ड रैंकिंग में तीसरे पायदान पर हैं।
रॉड लेवर एरेना पर खेले गए इस मैच के पहले दो सेट में ब्रिटेन के खिलाड़ी ने फेडरर को कड़ी टक्कर दी। दोनों सेट टाई-ब्रेकर तक गए जहां स्विस दिग्गज ने अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए 7-5 और 7-3 से जीत दर्ज की। यह मुकाबला कुल दो घंटे 35 मिनट तक चला।
तीसरे दौर में फेडरर का सामना अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज के खिलाफ होगा जिन्होंने दूसरे दौर में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को मात दी।
फ्रिट्ज ने शानदार खेल दिखाते हुए चार सेट चले रोमांचक मैच में मोनफिल्स को 6-3, 6-7 (8-10), 7-6 (8-6), 7-6 (7-5) से शिकस्त दी। यह मुकाबला कुल तीन घंटे 24 मिनट तक चला।