Main Slideउत्तराखंडप्रदेश
खुशखबरी : 16,000 से ज़्यादा विशिष्ट BTC संस्थानों को मिली मान्यता
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि राज्य सरकार व केन्द्र सरकार के प्रयासों से राज्य में 16,000 से अधिक विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों को मान्यता मिल गई है।
” सरकार ने विशिष्ट बीटीसी संस्थानों को भी मान्यता देने की दिशा में काम किया जाएगा। डोईवाला क्षेत्र में फिल्म सिटी स्थापित करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। इससे राज्य में फिल्मों के निर्माण को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय प्रतिभाओं के लिए रोजगार व कैरियर के नए विकल्प खुलेंगे।” मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा।
सीएम रावत ने आगे कहा कि राज्य में नेशनल रूरल डेवलपमेट इन्सटटीयूट खोलने की प्रक्रिया चल रही है। उत्तराखण्ड राज्य में भी आर्थिक आधार पर सामान्य वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण लागू करने के लिए अधिकारियों को विधिक कार्रवाई के लिए निर्देश दे दिए गए है।