उत्तराखंड के महिला समूहों के लिए खुशखबरी, अब 0% ब्याज पर मिलेगा पांच लाख तक का लोन
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि राज्य के विकास की ठोस रूपरेखा तैयार है अब सिर्फ क्रियान्वयन पर ही फोकस किया जाएगा।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने मंगलवार को ग्राम रैनापुर रानीपोखरी में पूर्व विधायक व मंत्री स्व. राजेन्द्र शाह जी की पुन्य तिथि पर आयोजित श्रद्धाजंलि सभा के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय जनता को सम्बोधित किया और अटल आयुष्मान योजना के लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरित किए।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा,” राज्य सरकार उत्तराखण्ड में महिला स्वयं सहायता समूहों को पांच लाख रूपए तक का ऋण शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर उपलब्ध करवाएगी। महिला शक्ति राज्य की रीढ़ है। महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिला स्वालम्बन को बढ़ावा देने के साथ ही राज्य की आर्थिकी को सुदृढ़ करना, अधिकाधिक रोजगार उपलब्ध करवाना व पलायन पर प्रभावी अंकुश लगाना संभव है।”
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने आगे कहा कि राज्य के तीन लाख किसान अभी तक 2 प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण की योजना का लाभ ले चुके हैं।