Main Slide

SBI खाता धारकों के लिए बड़ी खबर, इग्नोर न करें बैंक का ये मैसेज, नहीं तो खाता हो सकता है बंद

कई बार बैंक ऐसे मैसेज भेजते हैं जिसके जरिए आपको जरूरी जानकारी दी जाती है। इन दिनों देश के सबसे बड़े स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ओर से अपने ग्राहकों को एक मैसेज भेजे जा रहे हैं।

इस मैसेज को अगर आपने अनदेखा किया तो इसका सीधा असर आपके बैंक अकाउंट पर पड़ सकता है। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि आखिर वो मैसेज कौन सा है।

एसबीआई के कुछ ग्राहकों को मोबाइल फोन पर अलर्ट मैसेज आए हैं। इस मैसेज में ग्राहकों को केवाईसी अपडेट करने के लिए कहा गया है। अगर आपने ऐसा नहीं किया तो अपने बैंक अकाउंट से ट्रांजेक्शन (लेन-देन) करने में आपको दिक्‍कत आ सकती है।

इसके अलावा यह भी संभव है कि आपका बैंक अकाउंट भी बंद हो सकता है। आरबीआई (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) ने सभी बैंक अकाउंट के लिए केवाईसी को जरूरी बना दिया है। KYC को आसान भाषा में समझें तो यह कस्टमर के बारे में पूरी जानकारी होती है। आरबीआई के आदेशनुसार केवाईसी सभी के लिए जरूरी है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close