IANS

ट्रैवलयारी अब 7 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध

 बैंगलोर, 15 जनवरी (आईएएनएस)| भारत के प्रमुख ऑनलाइन बस बुकिंग प्लेटफॉर्म ट्रैवलयारी ने अपना नवीनतम एंड्रॉइड एप लांच किया है, जो अब 7 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है, जिनमें अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, कन्नड़, मराठी, पंजाबी और तमिल शामिल हैं।

 कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसे छोटे और मझोले शहरों से यूजर्स की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखकर लांच किया गया है, जो पूरे भारतभर में एप का इस्तेमाल कर रहे हैं।

बयान में कहा गया कि इंटरनेट की बढ़ती पैठ और स्मार्टफोन के उपयोग ने टियर-2 और टियर-3 शहरों के यूजर्स को ऑनलाइन शॉपिंग, बिल भुगतान और टिकट बुकिंग जैसी कई डिजिटल सेवाएं अपनाने में सक्षम बनाा है। ऐसे में सरल बुकिंग सुविधाएं मुहैया कराने वाले ट्रैवलयारी जैसे प्लेटफार्म के लिए भी आवश्यक हो जाता है कि बहु-सामाजिक क्षमताओं को अपनाकर विभिन्न सामाजिक-आर्थिक क्षेत्रों के यूजर्स को जोड़ें। इस विकास के माध्यम से यह प्लेटफार्म एक व्यापक ऑडियंस को टारगेट करने में सक्षम होगा और मौजूदा ग्राहकों को उन्नत, व्यक्तिगत सेवाएं प्रदान कर सकेगा।

ट्रैवलयारी के सह-संस्थापक और निदेशक अरविंद लामा ने कहा, “ट्रैवलयारी भारत में विकसित, भारतीयों द्वारा, भारतीयों के लिए शुरू किया गया एक ब्रांड है। भारतीय समुदाय की विविधता को देखते हुए उनकी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए स्थानीयकरण की ओर हमें बढ़ना ही था। यह हमारा बस की यात्रा करने वालों को व्यापक सेवा देने की दिशा में पहला कदम है, जिनके लिए भारतीय भाषा में काम करना ज्यादा सहज होता है।”

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close