IANS

तलचर कोलफील्ड्स बंद होने से ओडिशा में निवेश प्रभावित होगा : गोयल

 नई दिल्ली, 15 जनवरी (आईएएनएस)| केंद्रीय कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को पत्र लिखकर राज्य में संचालित महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) के तलचर कोलफील्ड्स में अनिश्चितकालीन हड़ताल का तुरंत समाधान करने का अनुरोध किया है, क्योंकि उत्पादन रुक गया है।

  आईएएनएस द्वारा हासिल इस पत्र में लिखा गया है कि तलचर सुरक्षा मंच द्वारा बुलाई गई अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण तलचर कोयला क्षेत्र पिछले तीन दिनों से पूरी तरह बंद है।

गोयल ने कहा, “यह (हड़ताल) उस चरण में पहुंच गया है, जिसमें खदानों की सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है और स्थिति और खराब हो सकती है, क्योंकि खदानों में तैनात मशीनें पंपों का संचालन रुकने के कारण पानी में डूब सकती हैं।”

उन्होंने कहा, “इससे पहले ही प्रति दिन तीन लाख टन से अधिक की दर से एक मीट्रिक टन (10 लाख टन) से अधिक कोयला उत्पादन का नुकसान हो चुका है।”

गोयल ने कहा कि पटनायक को लिखे पहले पत्र में भी उन्होंने कहा था कि खनन क्षेत्र में हड़ताल के कारण ओडिशा में निवेश के माहौल पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है।

गोयल ने गतिरोध समाप्त करने के लिए मुख्यमंत्री से मदद की मांग की है। उन्होंने लिखा, “2018 के दिसंबर तक, एमसीएल को पहले ही लगभग 20 मीट्रिक टन उत्पादन का नुकसान हो चुका है, जिसके कारण ओडिशा सरकार को लगभग 1,130 करोड़ रुपये का राजस्व नुकसान हुआ है।”

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close