IANS

भारत के सबसे युवा ग्रैंड मास्टर बने गुकेश

चेन्नई, 15 जनवरी (आईएएनएस)| डी. गुकेश मंगलवार को दुनिया के दूसरे और भारत के सबसे युवा शतरंज ग्रैंड मास्टर बन गए हैं। क्लास-7 में पढ़ने वाले गुकेश ने आईएएनएस से फोन पर बातचीत में इस पर अपनी खुशी जाहिर की है।

वेलाम्मल विद्यालय में पढ़ने वाले गुकेश ने कहा, “मैं इस बात से खुश हूं। 2019 में मेरा लक्ष्य अपने रेटिंग अंकों को 2,650 तक पहुंचाना है जो अभी 2,510 हैं।”

गुकेश ने अपने पसंदीदा खिलाड़ी के बारे में कहा, “मेरे पसंदीदा खिलाड़ी बॉबी फिश्चर और विश्वनाथ आनंद हैं और मेरी पहली ओपनिंग सफेद मोहरों के साथ खेलते हुए रेइटी है।”‘

दुनिया के सबसे युवा ग्रैंड मास्टर का रिकार्ड यूक्रेन के सर्जिय कारजाकिन के नाम है। उन्होंने 12 साल सात महीने की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की थी।

गुकेश के माता-पिता पेशे से डॉक्टर हैं। उनके पिता का नाम डी. रजनीकांत है और माता का नाम जे. पद्मा कुमारी है।

रजनीकांत ने कहा, “वह भारत में होने वाले सभी ग्रैंड मास्टर टूर्नामेंट में खेलता है, लेकिन विदेशी टूर्नोमेंट में खेलना काफी महंगा होता है। हमने इसके लिए फंड जुटाने के लिए जमीन बेच कर पैसे जुटाए हैं।”

स्पांसर के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “स्थानीय कंपनी मिक्रोसेंस अभी स्पांसर है। इसी तरह वेलाम्माल विद्यालय के एम.वी.एम वेलमोहन ने भी इस समर्थन दिया है। ओएनजीसी ने भी स्कॉलरशिप दी है।”

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close