वैश्विक स्मार्टफोन बाजार सिमटेगा इस साल
सियोल, 15 जनवरी (आईएएनएस)| कमजोर मांग और अन्य प्रतिकूल कारकों के कारण वैश्विक स्मार्टफोन बाजार साल 2019 में और सिमटने का अनुमान लगाया गया है। एक रिपोर्ट में मंगलवार को यह जानकारी दी गई। बाजार की अंदरूनी जानकारी मुहैया करानेवाली प्रमुख कंपनी ट्रेंडफोर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल स्मार्टफोन्स का उत्पादन 1.41 अरब डॉलर होने की उम्मीद है, जो पिछले साल से 3.3 फीसदी कम होगी।
समाचार एजेंसी योनहाप की रिपोर्ट में बताया गया कि इस साल पुराना स्मार्टफोन बदलकर नया स्मार्टफोन खरीदने में बढ़ोतरी की संभावना कम है, क्योंकि लैंडमार्क फंक्शंस के साथ बहुत कम डिवाइसेज हैं। ट्रेंडफोर्स ने कहा कि साल-दर-साल आधार स्मार्टफोन्स की वैश्विक बिक्री में 5 फीसदी तक की कमी आ सकती है, जिसमें अनिश्चितता अमेरिका और चीन के बीच छिड़े व्यापार युद्ध की प्रमुख भूमिका है।
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स को. ने इस साल 20 फीसदी बाजार हिस्सेदारी हासिल करने का अनुमान लगाया गया है, जिसके बाज हुआवेई की 16 फीसदी और एप्पल की 13 फीसदी बाजार हिस्सेदारी होगी।
उद्योग की तीन शीर्ष कंपनियों में हुआवेई स्मार्टफोन उत्पादन करनेवाली इकलौती कंपनी होगी, जिसकी वृद्धि दर सकारात्मक रहेगी।
सैमसंग के स्मार्टफोन की बिक्री में साल-दर-साल आधार पर 8 फीसदी की गिरावट का अनुमान लगाया गया है और कुल 29.3 करोड़ हैंडसेट की बिक्री होगी। वहीं, एप्पल के उत्पादन में 15 फीसदी की गिरावट का अनुमान लगाया गया है और कंपनी कुल 18.9 करोड़ हैंडसेट्स की बिक्री करेगी।
इससे पहले, उद्योग पर नजर रखने वाली दूसरी कंपनी स्ट्रेटेजी एनालिटिक्स ने स्मार्टफोन की वैश्विक बिक्री में एक साल पहले की तुलना में 0.6 फीसदी की गिरावट का अनुमान लगाया था, जो कि 1.43 अरब हैंडसेट्स की बिक्री होगी।
स्ट्रेटेजी एनालिटिक्स ने सैमसंग की बाजार हिस्सेदारी 20.3 फीसदी, हुआवेई की 16.1 फीसदी और एप्पल की 14.4 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है।