IANS

रणजी ट्रॉफी : उत्तराखंड के 3 बल्लेबाजों ने जड़े अर्धशतक

नागपुर, 15 जनवरी (आईएएनएस)| अवनीश सुधा (91), सौरभ रावत (नाबाद 68) और वैभव सिंह (67) के अर्धशतकों की मदद से उत्तराखंड ने विदर्भ के खिलाफ यहां खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के पहले क्वार्टर फाइनल मैच के पहले दिन मंगलवार को अपनी पहली पारी में छह विकेट पर 293 रन का मजबूत स्कोर बना लिया। यहां विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में उत्तराखंड की टीम एक समय 44 रन के अंदर ही अपने तीन विकेट गंवा चुकी थी। लेकिन फिर इसके बाद अवनीश और वैभव ने चौथे विकेट के लिए 140 रन जोड़े। अनवीश अपना शतक पूरा करने से चूक गए।

अवनीश ने 180 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने 14 चौके लगाए। वैभव ने 128 गेंदों पर 12 चौके जड़े। सौरभ ने अब तक 116 गेंदों का सामना किया है और आठ चौके और दो छक्के लगाए।

उनके अलावा कर्ण वीर कौशल ने 31, कप्तान विनीत सक्सेना ने पांच, वैभव भट्ट ने पांच और मलोलन रंगाराजन ने 19 रन बनाए। मयंक मिश्रा एक रन पर नाबाद हैं।

मेजबान विदर्भ के लिए रजनीश गुरबानी, उमेश यादव और अक्षय वखाड़े ने दो-दो विकेट लिए।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close