स्मृति ईरानी ने प्रयाग संगम में किया स्नान, Photos शेयर करके लिखा…
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आज से कुंभ का आगाज हो चुका है। मकर संक्रांति के अवसर पर कड़कती ठंड में श्रद्धालुओं की आस्था भारी पड़ी। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी संगम घाट पर स्नान किया। इतना ही नहीं उन्होंने स्नान के दौरान खींची गई फोटो को ट्वीटर पर शोयर भी किया और लिखा #kumbh2019 #trivenisangam हर हर गंगे।
#kumbh2019 #trivenisangam हर हर गंगे 🙏 pic.twitter.com/MqQXDL5SN3
— Smriti Z Irani (@smritiirani) January 15, 2019
श्रद्धालुओं ने मध्यरात्री से ही संगम में स्नान शुरू कर दिया था। ऐसी मान्यता है कि प्रयागराज में एक बार डुबकी लगाने से सारे पाप धुल जाते हैं साथ ही स्वर्ग की प्राप्ति होगी। हजारों की तादात में लोग वहां स्नान के लिए पहुंचे क्योंकि ऐसा माना जाता है कि कुंभ में स्नान करने से सारे पाप धुल जाते हैं।
बता दें कि कुंभ मेला 04 मार्च तक चलेगा औस साथ ही करोड़ों की संख्या में लोग इसमें शामिल होंगे। कुंभ में स्नान मंगलवार सुबह 5:30 पर शुरू हुआ और पूरे दिन तक चलेगा। बता दें कि ठंड पड़ने के बावजूद श्रद्धालुओं की भक्ति ने ठंड पर विजय प्राप्त किया।