प्रयाग की धरती पर कुंभ का आगाज, कड़कती ठंड़ पर आस्था पड़ी भारी
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आज से कुंभ का आगाज हो चुका है। मकर संक्रांति के अवसर पर कड़कती ठंड में श्रद्धालुओं की आस्था भारी पड़ी। श्रद्धालुओं ने मध्यरात्री से ही संगम में स्नान शुरू कर दिया था। ऐसी मान्यता है कि प्रयागराज में एक बार डुबकी लगाने से सारे पाप धुल जाते हैं साथ ही स्वर्ग की प्राप्ति होगी।
बता दें कि कुंभ में सुबह शुरू हुआ शाही स्नान पूरे दिन तक चलेगा। सुबह 6:05 पर महानिर्वाणी के साधु-संत पूरी तैयारी के साथ संगम तट पर स्नान के लिए पहुंचे। साथ ही अखाड़ों का स्नान भी शुरू हुआ, जो करीब 45 मिनट तक चला। मेला प्रशासन ने बताया की सुबह 7 बजे करीब 8 लाख श्रद्धालुओं ने डुबकी लगा कर स्नान किया।
निरंजनी अखाड़े की नवनियुक्त महामंडलेश्वर केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने भी सभी काफीलों के साथ स्नान किया। श्रद्धालुओं ने स्नान करने के बाद ‘जय गंगे’ और ‘हर-हर गंगे’ का उच्चारण भी किया। कुछ तो गरीबों को कपड़े बांटते हुए दिखे। गंगा, यमुना, सरस्वती, तीनों के संगम स्थल पर नागा साधुओं से लेकर सभी अखाड़ों के स्नान के बाद श्रद्धालुओं का संगम तट पर डुबकी लगाने का कार्यक्रम जारी है।