केआईवाईजी (फुटबाल) : मिजोरम, तमिलनाडु अंडर-21 के सेमीफाइनल में
पुणे, 14 जनवरी (आईएएनएस)| खेलो इंडिया यूथ गेम्स (केआईवाईजी)-2019 के छठे दिन सोमवार को यहां मिजोरम और तमिलनाडु की लड़कियों की अंडर-21 टीम ने 2-2 से रामांचक ड्रॉ खेलकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। मैच में 39वें मिनट तक 0-2 से पिछड़ने के बाद मिजोरम ने शानदार वापसी की और मैच को ड्रॉ कराते हुए अगले दौर में पहुंचने में कामयाबी पाई।
तमिलनाडु सात अंकों के साथ ग्रुप में पहले और मिजोरम पांच अंकों के साथ दूसरे पायदान पर रही। एक अन्य मैच में आडिशा ने हिमाचल को 12-0 से करारी शिकस्त दी।
लड़कियों के अंडर-17 वर्ग में ग्रुप-ए के मैच में आडिशा ने केरल को 5-1 से मात देते हुए नॉकआउट राउंड में प्रवेश किया। इस हार के बावजूद केरल की टीम ने गोल अंतर के आधार पर तालिका में दूसरे पायदान पर रहते हुए अगले दौर में जगह बनाई।
लड़कों के अंडर-17 वर्ग में मिजोरम ने ग्रुप-ए के मैच में पंजाब को 3-1 से हराया जबकि कर्नाटक ने उत्तराखंड को 5-0 से मात दी। बेहतर गोल अंतर के आधार पर पंजाब और कर्नाटक की टीम अगले दौर में पहुंचने में कामयाब रही।
मिजोरम ने लड़कों के अंडर-21 वर्ग में भी जीत दर्ज की और केरल को 3-1 से हराते हुए ग्रुप-ए में शीर्ष पर रहे। बेहतर गोल अंतर के आधार पर केरल की टीम भी नॉकआउट दौर में पहुंची।