डे गिया युनाइटेड के सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर बन सकते हैं : ओले
लंदन, 14 जनवरी (आईएएनएस)| टोटेनहम हॉटस्पर के खिलाफ रविवार रात यहां इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के 22वें दौर के एक रोमांचक मैच में मिली 1-0 की जीत के बाद मैनचेस्टर युनाइटेड के कोच ओले गुनार सोलशाएर ने माना कि डेविड डे गिया क्लब के सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर बन सकते हैं। डे गिया ने मैच में दमदार प्रदर्शन किया और कुल 11 सेव करते हुए अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की। अंतरिम कोच सोलशाएर के मार्गदर्शन में युनाइटेड की यह लगातार छठी जीत है।
बीबीसी ने सोलशाएर के हवाले से बताया, “हमारे क्लब कई महान गोलकीपर हुए हैं और मैं समझता हूं कि ऐतिहासिक रूप से नंबर-1 स्थान के लिए वह एडविन और पीटर को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।”
डे गिया 2011 में एटलेटिको मेड्रिड से इंग्लिश क्लब में शामिल हुए थे और पिछले पांच वर्षो में चार बार प्लेयर ऑफ द इयर का पुरस्कार अपने नाम किया है।
सोलशाएर ने कहा, “उन्हें कुछ पुरस्कार और जीतने चाहिए थे। हमारा डिफेंस अच्छा था और उसके पीछे डेविड ने अविश्वसनीय प्रदर्शन किया। मैंने कुछ बेहतरीन गोलकीपरों के साथ खेला है, हमारे यहां हमारे पास अच्छे गोलकीपर रहे हैं जो समय के साथ और बेहतर होते गए हैं। वह आज मैन ऑफ द मैच के हकदार थे।”
इस अहम जीत के बाद युनाइटेड 41 अंकों के साथ तालिका में छठे पायदान पर पहुंच गया है और आर्सेनल से केवल गोल अंतर के आधार पर पीछे है।