एप्पल का स्मार्ट स्पीकर होमपॉड चीन, हांगकांग में उपलब्ध
सैन फ्रांसिस्को, 14 जनवरी (आईएएनएस)| एप्पल का स्मार्ट स्पीकर होमपॉड अब चीन की मुख्यभूमि और हांगकांग के बाजारों में 18 जनवरी से उपलब्ध होगा। एप्पल ने सोमवार को यह जानकारी दी। यह सिस्टम हांगकांग में 357 डॉलर तथा चीन में 414 डॉलर में उपलब्ध होगा।
कंपनी ने रविवार को घोषणा की कि होमपॉड, एयरप्ले 2 को सपोर्ट करता है, जो लोगों के लिए प्रसिद्ध एप्स और सेवाओं का ऑडियो कंटेंट किसी आईओएस डिवाइस से सीधे होमपॉड पर स्ट्रीम करता है।
एप्पल के वैश्विक विपणन के वरिष्ठ अध्यक्ष फिलिप सिलर ने रविवार को एक बयान में कहा, “होमपॉड हाई-फिडेलिटी साउंड के साथ संगीत सुनने का बेमिसाल अनुभव मुहैया कराता है, चाहे इसे जहां भी रखा जाए और सीरी का उपयोग करके संगीत की खोज और इंटैक्ट का नया तरीका प्रदान करता है।”
उन्होंने कहा, “हम चीन की मुख्यभूमि और हांगकांग के हमारे ग्राहकों के लिए होमपॉड को लाकर उत्साहित हैं।”
होमपॉड को छह माइक्रोफोन के माध्यम से वॉयड कंट्रोल करने के लिए डिजायन किया गया है। इस पर दिए गए कमांड की एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन की जाती है और इसकी पहुंच किसी के पास नहीं होती, यहां तक कि एप्पल की भी नहीं।